Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी पर मलिष्का और नीलम की नई साजिश! | 13 Jan | Zee TV

2025-01-13 41

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में रोमांचक मोड़ आने वाला है। ऋषि लक्ष्मी के साथ रहना चाहता है, जबकि मलिष्का और नीलम ने उसे अलग करने की साजिश रच ली है। अनुष्का मलिष्का को उसकी गर्भावस्था की सच्चाई बताने की धमकी देती है। शालू ने जो सपना देखा, उसे छुपाते हुए चिंतित नजर आती है। लोहड़ी समारोह में मलिष्का, किरण के साथ ऋषि और लक्ष्मी को अलग करने की योजना बनाती है, लेकिन लक्ष्मी उसे गलतफहमी कहकर जवाब देती है। ऋषि लक्ष्मी को उपहार देता है, और अनुष्का भी ओबेरॉय परिवार के लोहड़ी समारोह में शामिल होने की योजना बनाती है। वहीं, नीलम लक्ष्मी पर बुरी नजर डालती है। क्या लक्ष्मी खुद को मलिष्का और नीलम की साजिश से बचा पाएगी?

Videos similaires